क्या है सोना बनाने का फॉर्मूला... तो फिर एक दिन में कई किलो बना सकते हैं?

06 Sep 2024

aajtak.in

सोने की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना रेयर प्रोडक्ट है. लेकिन क्या इसे किसी लैब में बनाया जा सकता है?

Credit: Meta AI

इसका जवाब हां भी है और ना भी. बनाना संभव तो है, लेकिन उसे बनाने की प्रक्रिया को पूरा करना असंभव जैसा है.

Credit: Meta AI

दरअसल, सोना ऐसा रासायनिक तत्व है, जिसके हर परमाणु में 79 प्रोटोन हैं.

Credit: Meta AI

ऐसे में सोना बनाने के लिए 79 प्रोटॉन के परमाणु और उसके हिसाब से न्यूट्रॉन के जरिए सोना बना सकते हैं.

Credit: Meta AI

इसके लिए मर्करी या प्लेटिनम की मदद ली जा सकती है. मर्करी के परमाणु में 80 प्रोटोन से 1 कम करके 79 करना होगा और प्लेटिनम में 78 होते हैं तो एक बढ़ाना होगा.

Credit: Meta AI

लेकिन, इन प्रोटोन के सिस्टम को बदलना करना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए न्यूक्लियर रिएक्शन करवाना होगा, जो बहुत मुश्किल है.

Credit: Meta AI

कहा जाता है कि एक बार 1941 में कुछ वैज्ञानिकों ने मर्करी पर न्यूक्लियर अटैक से ऐसा किया था.

Credit: Pixabay

वैसे इसमें काफी पैसा खर्च होगा और हकीकत में इस प्रक्रिया को पूरा करना बहुत ही जटिल सिस्टम है. 

Credit: Pixabay