06 Sep 2024
aajtak.in
सोने की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना रेयर प्रोडक्ट है. लेकिन क्या इसे किसी लैब में बनाया जा सकता है?
Credit: Meta AI
इसका जवाब हां भी है और ना भी. बनाना संभव तो है, लेकिन उसे बनाने की प्रक्रिया को पूरा करना असंभव जैसा है.
Credit: Meta AI
दरअसल, सोना ऐसा रासायनिक तत्व है, जिसके हर परमाणु में 79 प्रोटोन हैं.
Credit: Meta AI
ऐसे में सोना बनाने के लिए 79 प्रोटॉन के परमाणु और उसके हिसाब से न्यूट्रॉन के जरिए सोना बना सकते हैं.
Credit: Meta AI
इसके लिए मर्करी या प्लेटिनम की मदद ली जा सकती है. मर्करी के परमाणु में 80 प्रोटोन से 1 कम करके 79 करना होगा और प्लेटिनम में 78 होते हैं तो एक बढ़ाना होगा.
Credit: Meta AI
लेकिन, इन प्रोटोन के सिस्टम को बदलना करना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए न्यूक्लियर रिएक्शन करवाना होगा, जो बहुत मुश्किल है.
Credit: Meta AI
कहा जाता है कि एक बार 1941 में कुछ वैज्ञानिकों ने मर्करी पर न्यूक्लियर अटैक से ऐसा किया था.
Credit: Pixabay
वैसे इसमें काफी पैसा खर्च होगा और हकीकत में इस प्रक्रिया को पूरा करना बहुत ही जटिल सिस्टम है.
Credit: Pixabay