20 Aug 2024
जब भी आप ज्वैलरी खरीदने जाते हैं तो गोल्ड पर लिखे इन नंबर का खास ध्यान रखना होता है, जो किसी ज्वैलरी की रेट को कम ज्यादा करते हैं.
दरअसल, हर ज्वैलरी पर एक हॉलमार्क लगा होता है और उस पर एक नंबर होता है, जिससे गोल्ड की क्वालिटी का पता चलता है.
ये नंबर बताते हैं कि ज्वैलरी में लगा गोल्ड 18 कैरेट का है या फिर 22 कैरेट का. ये इसलिए जानना जरूरी है, क्योंकि कई डायमंड ज्वैलरी 18 कैरेट में बनती है.
Credit: Pixabay
कई दुकानदार 18 कैरेट वाली ज्वैलरी के भी 22 कैरेट के हिसाब से पैसे ले लेते हैं, तो आपको ये नंबर देखना जरूरी है.
Credit: Pixabay
बता दें कि अगर ज्वैलरी पर 916 लिखा है तो ज्वैलरी 22 कैरेट की है और 875 लिखा है तो 21 कैरेट गोल्ड है.
Credit: Pixabay
वहीं, अगर किसी ज्वैलरी पर 750 लिखा है तो ये इसमें 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल है. इस स्थिति में आप ये चेक करें कि दुकानदार ने कौनसे रेट लगाए हैं.
Credit: Pixabay
ये नंबर देखने के बाद आप गोल्ड की रेट चेक कर सकते हैं और मेकिंग चार्ज का पैसे देकर सही कीमत में ज्वैलरी खरीद सकते हैं.
Credit: Pixabay