04 April 2025
दुनिया के कई देशों में सोना पाया जाता है, लेकिन सबसे ज़्यादा सोना चीन, रूस और ऑस्ट्रेलिया में निकाला जाता है.
Credit: Pixabay
अफ्रीका के देश घाना, दक्षिण अफ्रीका, बुर्किना फासो, माली और सूडान जैसे देशों में अच्छी खासी मात्रा में सोना निकाला जाता है.
Credit: Pixabay
अफ्रीका के घाना कोमें अच्छी-खासी मात्रा में सोना पाया जाता है, यहां लोग मिट्टी को पानी की मदद से छानकर सोना निकाल लेते हैं.
Credit: Reuters
इस जगह को पहले गोल्ड कोस्ट के नाम से जाना जाता था. यह देश 1957 में ब्रिटेन से आजाद हुआ था.
Credit: Reuters
इस जगह भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है, यहां की मिट्टी में सोना आसानी से और ज्यादा मात्रा में मिलता है.
Credit: Reuters
ग्लोबलडाटा के अनुसार, साल 2023 में घाना देश सोना उत्पादन के मामले में दुनिया में छठें नंबर पर था.
Credit: Reuters