किस जगह को कहते हैं सोने का गढ़, जहां कोई भी जमीन खोदकर सोना निकालकर ले जाता है

04 April 2025

दुनिया के कई देशों में सोना पाया जाता है, लेकिन सबसे ज़्यादा सोना चीन, रूस और ऑस्ट्रेलिया में निकाला जाता है.

Credit: Pixabay

अफ्रीका के देश घाना, दक्षिण अफ्रीका, बुर्किना फासो, माली और सूडान जैसे देशों में अच्छी खासी मात्रा में सोना निकाला जाता है.

Credit: Pixabay

अफ्रीका के घाना कोमें अच्छी-खासी मात्रा में सोना पाया जाता है, यहां लोग मिट्टी को पानी की मदद से छानकर सोना निकाल लेते हैं.

Credit: Reuters 

इस जगह को पहले गोल्ड कोस्ट के नाम से जाना जाता था. यह देश 1957 में ब्रिटेन से आजाद हुआ था.

Credit: Reuters

इस जगह भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है, यहां की मिट्टी में सोना आसानी से और ज्यादा मात्रा में मिलता है.

Credit: Reuters

ग्लोबलडाटा के अनुसार, साल 2023 में घाना देश सोना उत्पादन के मामले में दुनिया में छठें नंबर पर था.

Credit: Reuters