जब इंसान और कम्प्यूटर के बीच हुआ शतरंज का मुकाबला
By Aajtak Education
09 February, 2023
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चलन दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. मशीनें लगातार इंसानों से सीखकर और बेहतर होती जा रही हैं.
यह हमेशा से चर्चा का विषय रहा है कि क्या अगर AI जरूरत से ज्यादा स्मार्ट हो जाए तो क्या इंसान से ज्यादा बुद्धिमान हो सकता है?
इसे परखने के लिए 10 फरवरी 1996 को फिलाडेल्फिया में शतरंज के ग्रांड मास्टर गैरी कास्प्रोव का मुकाबला चेस कम्प्यूटर डीप ब्लू के साथ हुआ.
डीप ब्लू (Deep Blue) एक चेस-कम्प्यूटर था जिसे IBM ने तैयार किया था.
IBM का दावा था कि उनका बनाया कम्प्यूटर किसी भी इंसान से बेहतर शतरंज खेल सकता है.
इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ग्रांड मास्टर कास्प्रोव ने डीप ब्लू से मुकाबला किया. इस मुकाबले में कुल 6 राउंड खेले गए.
गैरी ने डीप ब्लू को 4-2 के अंतर से हराया और यह साबित किया कि इंसान मशीन से ज्यादा बुद्धिमान है.
हालांकि, अगले ही साल 1997 में डीप ब्लू ने रीमैच में गैरी को 3-2 से हरा दिया था.
ये भी देखें
HDFC, PAYTM, SYSKA, PVR... मशहूर कंपनियों के फुल फॉर्म जानते हैं आप
क्या आप भी खुशबू को Smell कहते हैं तो आप गलत हैं...जान लें सही शब्द
जानिए भारत के 10 सबसे ज्यादा अमीर जिले...
English में 000000 (6 Zero) को क्या कहते हैं?