G20 का Logo देखा? जानें कैसे हुआ डिजाइन और क्या है इसका मतलब

 04 Sep 2023

By: Aajtak.in

भारत इस साल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 8 सिंतबर को अलग-अलग देशों से मेहमान राजधानी दिल्ली आने वाले हैं.

G20 2023

Credit: Getty Images

मेहमानों के स्वागत में दिल्ली को पूरी तरह सजा दिया गया है. चौराहों पर आपको G20 की थीम के पोस्टर्स, लोगो, लाइटिंग और कई तरह की सजावट देखने को मिलेगी.

Credit: Getty Images

अगर आप G20 के LOgo पर गौर करें तो आपको उसमें  पृथ्वी और कमल का फूल नजर आएगा. साथ ही पूरे Logo को तिरंगे का रंग दिया गया है.

Credit: PTI

आइए जानते हैं जी-20 के logo का मतलब और इसे किसने डिजाइन किया है...

Credit: PTI

भारत सरकार की G20 वेबसाइट के मुताबिक, G20 logo भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों - केसरिया, सफेद और हरे, एवं नीले रंग से प्रेरित है.

इसमें भारत के राष्ट्रीय पुष्‍प कमल को पृथ्वी ग्रह के साथ दिखाया गया है जो कि चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है. यानी तरह-तरह चुनौतियों होने के बावजूद बढ़ते विकास पर कोई रोक नहीं है.

Credit: Getty Images

 G20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में "भारत" लिखा हुआ है. इस logo को मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाया है.

Credit: PTI

भारत का G20 अध्‍यक्षता का विषय यानी थीम "वसुधैव कुटुम्बकम" या "एक पृथ्वी · एक कुटुंब · एक भविष्य" है. इसकी प्रेरणा महा उपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से ली गई है.

Credit: PTI

यह थीम व्यक्तिगत जीवन शैली और राष्ट्रीय विकास दोनों स्‍तरों पर पर्यावरण की दृष्टि से संबद्ध को दर्शाती है.

Credit: PTI