अब बदल गया जमाना... ये हैं वो डिग्रियां और कोर्स, जिनकी आगे जाकर वैल्यू बढ़ेगी

23 July 2025

आने वाले कुछ सालों में नई नौकरियां आने वाली हैं. कुछ सालों बाद नौकरियों को लेकर डिमांड बदल जाएगी और बढ़ जाएगी.

Photo: Pixabay

नौकरियों की डिमांड के हिसाब से कुछ कोर्सेस और डिग्रियों की डिमांड भी बढ़ने वाले है.

Photo: Pixabay

आइए जानते हैं वो कौन-सी डिग्रियां और नौकरियां हैं.

Photo: Pixabay

आने वाले पांच सालों में टेक्निकल स्किल्स सबसे तेजी से महत्वपूर्ण बनेंगे.

Photo: Pixabay

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा, नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल लिटरेसी, टेक्निकल स्किल्स की काफी डिमांड रहने वाली है.

Photo: Pixabay

इसके साथ ही उम्मीदवारों में क्रिएटिव थिंकिंग, सहनशीलता भी होना आवश्यक है.

Photo: Pixabay

इस हिसाब से देखा जाए तो B.Tech/M.Tech, AI की पढ़ाई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के कोर्स की डिमांड बढ़ जाएगी.

Photo: Pixabay

साथ ही B.Sc/B.Tech in Cybersecurity, CEH Certification भी मार्केट में रहेंगे. डिजिटल दुनिया में डेटा सुरक्षित रखे के लिए Ethical Hacker, Cybersecurity Analyst, Penetration Tester की जरूरत पड़ेगी.

Photo: Pixabay

Data Analyst, Business Intelligence Expert, Data Scientist के लिए B.Sc/M.Sc की डिग्री भी डिमांड में रहेगी.

Photo: Pixabay