23 July 2025
आने वाले कुछ सालों में नई नौकरियां आने वाली हैं. कुछ सालों बाद नौकरियों को लेकर डिमांड बदल जाएगी और बढ़ जाएगी.
Photo: Pixabay
नौकरियों की डिमांड के हिसाब से कुछ कोर्सेस और डिग्रियों की डिमांड भी बढ़ने वाले है.
Photo: Pixabay
आइए जानते हैं वो कौन-सी डिग्रियां और नौकरियां हैं.
Photo: Pixabay
आने वाले पांच सालों में टेक्निकल स्किल्स सबसे तेजी से महत्वपूर्ण बनेंगे.
Photo: Pixabay
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा, नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल लिटरेसी, टेक्निकल स्किल्स की काफी डिमांड रहने वाली है.
Photo: Pixabay
इसके साथ ही उम्मीदवारों में क्रिएटिव थिंकिंग, सहनशीलता भी होना आवश्यक है.
Photo: Pixabay
इस हिसाब से देखा जाए तो B.Tech/M.Tech, AI की पढ़ाई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के कोर्स की डिमांड बढ़ जाएगी.
Photo: Pixabay
साथ ही B.Sc/B.Tech in Cybersecurity, CEH Certification भी मार्केट में रहेंगे. डिजिटल दुनिया में डेटा सुरक्षित रखे के लिए Ethical Hacker, Cybersecurity Analyst, Penetration Tester की जरूरत पड़ेगी.
Photo: Pixabay
Data Analyst, Business Intelligence Expert, Data Scientist के लिए B.Sc/M.Sc की डिग्री भी डिमांड में रहेगी.
Photo: Pixabay