02 March 2025
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025-26 और 2025-27 एकेडमिक सेशन के लिए 'BSEB सुपर 50' फ्री कोचिंग प्रोग्राम शुरू किया है.
इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की इस पहल के जरिए आईआईटी जेईई और एनईईटी की फ्री आवासीय और गैर-आवासीय कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं.
स्टूडेंट्स को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है.
पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सासाराम, पूर्णिया, भागलपुर, गया समेत बिहार के नौ संभागीय जिले के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
BSEB, CBSE, आईसीएसई जैसे विभिन्न बोर्ड्स के वो स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं, और बीएसईबी से संबद्ध स्कूलों या कक्षा 11 में एडमिशन लेना चाहते हैं.
इसके अलावा बिहार बोर्ड 11वीं क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी फ्री जेईई-नीट कोचिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी कि बीएसईबी सुपर 50 के पहले बैच (सत्र 2023-25) ने जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है.
उन्होंने बताया था कि 'बीएसईबी सुपर 50' के चार स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 की परीक्षा में 99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.