19 Aug 2024
क्या फ्लाइट में नारियल ले जाने पर बैन है... अगर ऐसा है तो जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?
Credit: Pixabay
जी हां, ये बात सच है कि फ्लाइट में नारियल ले जाने की मनाही है. इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अनुभव भी शेयर किए हैं.
Credit: Pixabay
किसी भी बैग में नहीं ले जा सकते? फ्लाइट में आप चेक-इन बैग में नारियल ले जा सकते हैं और केबिन में नारियल ले जाने की परमिशन नहीं है.
Credit: Pixabay
लेकिन चेक-इन बैग में ले जाने को लेकर भी एक शर्त है. नारियल ले जाने के लिए उसे छोटे टुकड़ों में तोड़ना होगा और टुकड़ों में ही नारियल ले जा सकते हैं.
Credit: Pixabay
इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यात्री चेक-इन बैग में गीले नारियल को तोड़कर ले जा सकते हैं.
Credit: Pixabay
इसके अलावा यात्रियों को ड्राई कोकोनट और खोपरा ले जाने की अनुमति नहीं है. अक्सर लोगों को किसी मंदिर का प्रसाद ले जाने में मुश्किल होती है.
Credit: Pixabay
इसके बैन होने की वजह ये बताई जाती है कि इसमें काफी ज्यादा तेल होता है और ये फ्लैमेबल है. यानी इसमें आग लग सकती है.
Credit: Indigo
इसमें गीले नारियल में आग नहीं लगती और सूखे नारियल में आग लगने की संभावना प्रबल होती है, इसलिए इसे ले जाने पर बैन है.
Credit: Pixabay