क्या अलग-अलग होते हैं फ्लाइट अटेंडेंट और एयरहोस्टेस, दोनों के काम में है फर्क?

1 Aug 2024

फ्लाइट में एयरलाइन स्टाफ खाने-पीने से लेकर अन्य चीजों को लेकर सर्विस देते हैं, जिनमें फ्लाइट अटेंडेंट और एयर होस्टेस होते हैं. क्या आप जानते हैं, इनमें क्या फर्क है?

All Photo Credit: Pixabay

फ्लाइट अटेंडेंट वो होते हैं, जो फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्रियों का ख्याल रखते हैं. फ्लाइट अटेंडेंट सिर्फ होस्ट या सर्व का काम ही नहीं करते हैं, बल्कि उनके जिम्मे कई तरह के काम होते हैं.

फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों की मदद के साथ किसी मेडिकल इमरजेंसी में फर्स्ट एड जैसे इलाज करने में भी सफल होते हैं और होस्टिंग के अलावा भी फ्लाइट में यात्रियों की परेशानियों का दूर करते हैं.

सीधे शब्दों में कहा जाए तो हवा में फ्लाइट अटेंडेंट ही आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए बाध्य होते हैं और हर मामले में यात्रियों की मदद करते हैं.

वहीं, अगर एयर होस्टेस की बात करें तो ये भी एक तरह से फ्लाइट अटेंडेंट ही होती है, लेकिन जो महिलाएं फ्लाइट में आपका ख्याल रखती हैं, उन्हें एयर होस्टेस कहा जाता है.

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एयर होस्टेस सिर्फ खाने-पीने या यात्रियों की कुछ समस्याओं को दूर करती हैं, जबकि फ्लाइट अटेंडेंट मेडिकल से लेकर कई चीजों के लिए जिम्मेदार होते हैं.

टेक्निकल रुप से दोनों फ्लाइट अटेंडेंट या कैबिन क्रू ही होते हैं, लेकिन महिला स्टाफ के लिए एयर होस्टेस शब्द का इस्तेमाल होता है.