भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले से जुड़ी 10 खास बातें

03 Jan 2024

1. सावित्रीबाई फुले का जन्म 03 जनवरी 1831 को  महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थ‍ित नायगांव नामक छोटे से गांव में हुआ था. उनकी माता का नाम लक्ष्मीबाई और पिता का नाम खंडोजी था. 

Credit: Social Media (X)

2. महज 9 साल की उम्र में सावित्री का विवाह ज्योतिराव फुले से हुआ था, उस समय ज्योतिराव फुले भी महज 13 साल के थे.

Credit: Social Media (X)

3. ज्योतिराव फुले स्त्री शिक्षा के समर्थक थे, इसलिए सावित्री ने पढ़ने के में पढ़ने की इच्छा बढ़ गई और ज्योतिराव फुले ने भी पूरा समर्थन किया.

Credit: Social Media (X)

4. सावित्रीबाई ने 17 साल की उम्र में अपने पति महात्मा ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर महाराष्ट्र के पुणे में लड़कियों के लिए एक स्कूल खोला, जो लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल था.

Credit: Social Media (X)

5. दलित चिंतक और लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा-विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी. 

Credit: Social Media (X)

6. सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए लंबा संघर्ष किया था.

Credit: Social Media (X)

7. उन्होंने 1851 में छूआछूट की वजह से समाज से बाहर किए गए समुदाय की लड़कियों के लिए दूसरा स्कूल खोला था.

Credit: Social Media (X)

8. उन्‍होंने 28 जनवरी, 1853 को 'शिशु हत्‍या प्रतिबंधक गृह', महिला सेवामंडल और पीड़ित समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए 'सत्यशोधक मंडल' आदि की स्‍थापना की थी.

Credit: Social Media (X)

9. सावित्रीबाई फुले के पति ज्‍योतिराव फुले की मृत्यु सन् 1890 में हुई थी, तब सावित्रीबाई ने उनके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए संकल्प लिया था. 

Credit: Social Media (X)

10. उसके बाद महाराष्ट्र में फैले प्लेग के मरीजों की देखभाल करते हुए 10 मार्च 1897 को सावित्रीबाई फुले की जान चली गई थी.

Credit: Social Media (X)