20 July 2025
Photo: META AI
विदेश जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरुरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी पक्षी का भी पासपोर्ट बना हो.
Photo: META AI
दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां Falcon का पासपोर्ट बनता है और वे प्लेन में सफर करते हैं.
Photo: META AI
आपको बता दें कि इंसानों की तरह कतर में बाज़ (Falcon) जैसे खास पक्षियों का पासपोर्ट बनता है.
Photo: META AI
अरब देशों में बाज़ सिर्फ एक पक्षी नहीं, बल्कि सम्मान, शौर्य और परंपरा का प्रतीक है. कतर में इसे राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा प्राप्त है और यह शिकार की पारंपरिक कला "Falconry" का अहम हिस्सा है.
Photo: META AI
बाज़ों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, मेडिकल ट्रीटमेंट या शिकार अभियानों में ले जाया जाता है. इसके लिए उन्हें एक आधिकारिक पहचान की जरूरत होती है.
Photo: META AI
Falcon Passport में प्रजाति, उम्र और वजन, मालिक का नाम, फोटो और माइक्रोचिप नंबर लिखा होता है. जिसकी वैलिडिटी 3 साल होती है.
Photo: META AI
यह पासपोर्ट CITES (Convention on International Trade in Endangered Species) के तहत जारी किया जाता है, ताकि इन पक्षियों की तस्करी रोकी जा सके और उनकी ट्रैकिंग आसान हो.
Photo: META AI
कतर, UAE, सऊदी जैसे देशों में बाज़ों फर्स्ट क्लास में भी सफर करते हैं. Qatar Airways और Etihad जैसी एयरलाइंस Falcon के लिए केबिन सीट, हूड कवर, और आईडी टैग जैसी विशेष सुविधाएं देती हैं.
Photo: META AI
इन देशों में हर साल फाल्कन फेस्टिवल (Falcon Fest) रेसिंग और शिकार प्रतियोगिताएं होती हैं, जिनमें करोड़ों की इनामी राशि होती है.
Photo: META AI