23 Sep 2024
2 लाख में फर्जी IPS बनाने की खबरों के बाद पुलिस की वर्दी की चर्चा हो रही है. तो ऐसे में आज बात करते हैं पुलिस कैप की.
All Photo Credit: PTI
आपने देखा होगा कि कई पुलिस वाले कपड़े की तो कई पुलिस वाले थोड़ी अलग तरह की सामान्य टोपी जैसी कैप पहनते हैं. आखिर इनमें क्या फर्क होता है.
दरअसल, पुलिस वर्दी में आम तौर पर दो तरह की कैप होती है. एक तो कपड़े वाली कैप, जिसे बैरेट कैप कहा जाता है.
वहीं, एक कैप होती है, जिसमें आंखों के ऊपर एक सामान्य कैप की तरह हिस्सा निकला होता है. इसे पीक कैप कहा जाता है.
दिल्ली पुलिस की वर्दी में बैरेक कैप कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल आदि रैंक के ऑफिसर पहनते हैं. लेकिन, इसके ऊपर सीनियर अफसर पीक कैप पहनते हैं.
बता दें कि पुलिस स्टेट का मामला है तो हर राज्य में इसे लेकर अलग अलग नियम होते हैं. पीक कैप भी कई तरह की होती है और रैंक के हिसाब से इसमें इन्सिग्निया जुड़ते जाते हैं.
पुलिस के नियमों के मुताबिक, कोई भी सीनियर रैंक का ऑफिसर बेरेट कैप लगा सकता है, लेकिन कोई जूनियर अफसर पीक कैप नहीं लगा सकता है.