वर्ल्ड स्टूडेंट डे पर जानिए FAIL और END का सही मतलब

15 Oct 2024

परीक्षा या किसी भी कॉम्पिटिशन में फेल होने पर निराशा महसूस होती है. अक्सर लोगों को लगता है कि यही अंत है.

Credit: Pexels

लेकिन अगर आप फेल होने को एपीजे अब्दुल कलाम के नजरिये से देखेंगे तो समझेंगे कि जीवन में फेल होना भी जरूरी है.

Credit: Pexels

डॉ. कलाम ने छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित किया और उन्हें बहुमूल्य ज्ञान दिया है.

उनका कहना था कि "अगर आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. का अर्थ है 'सीखने में पहला प्रयास (First Attempt In Learning)' और अंत अंत नहीं है (End is not the end).

दरअसल ई.एन.डी. का अर्थ है 'प्रयास कभी नहीं मरता.' यदि आपको जवाब में 'NO' मिलता है, तो याद रखें कि एन.ओ. का अर्थ है 'नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी' तो, आइए पॉजिटिव सोच बनाए रखें."

Credit: Pexels

पिछले कुछ सालों से असफलता की वजह से या फेल होने के डर से जिंदगी को ही हार समझ रहे हैं.

Credit: Pexels

खासकर फेल होने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का भी मनोबल टूट रहा है.

Credit: Pexels

ऐसे में डॉ. अब्दुल कलाम का यह विचार उन्हें नई सोच, नई राह और नई जिंदगी देने वाला है.