बांग्लादेश से जुड़े 7 फैक्ट... यहां है दुनिया का सबसे लंबा Sea Beach 

18 July 2025

Photo: Pexels

बांग्लादेश से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा. जानते हैं इस छोटे से देश से जुड़ी कुछ ऐसी ही खासियत.

Photo: Pexels

1. बांग्लादेश दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां की 91 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है.

Photo: Pexels

2. बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है. इसका नाम सुंदरबन है. यह 10 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.

Photo: Pexels

3.बांग्लादेश में ही लुप्तप्राय बंगाल टाइगर की सबसे बड़ी आबादी है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा रॉयल बंगाल टाइगर यहां के सुंदरबन में रहते हैं.

Photo: Pexels

4.  इसके साथ ही बांग्लादेश दुनिया के सबसे कम मोटापे वाले देशों में से एक है. 2022 के एक अध्ययन में बांग्लादेश को सातवां सबसे कम मोटापे वाला देश बताया गया है.

Photo: Pexels

5. बांग्लादेश में दुनिया का सबसे लंबा प्राकृतिक Sea Beach है. इसका नाम कॉक्स बाजार है. यह बीच 120 किलोमीटर लंबा है.

Photo: Pexels

6.  बांग्लादेश की बंगाल की खाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी खाड़ी है. ये 2173000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है.

Photo: Pexels

7.बांग्लादेश दुनिया में सबसे ज़्यादा जहाजों को टन भार के हिसाब से रीसाइकल करता है. चटगांव शहर अपने खतरनाक जहाज तोड़ने वाले यार्ड के लिए मशहूर है यहां 13 किलोमीटर लंबे तट पर 80 जहाज तोड़ने वाले यार्ड स्थित हैं.

Photo: Pexels