भारत में कैसे हुई थी Exit Poll की शुरुआत? जानें इसके पीछे की कहानी

01 June 2024

आज (01 जून) को देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आखिरी वोटिंग हो रही है. आज शाम से एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो जाएंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत कैसै हुई? आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी-

भारत में 1957 में दूसरे आम चुनाव में पहली बार एग्जिट पोल कराया गया था.

लेकिन इसे पूरा तरह से एग्जिट पोल नहीं कहा गया. इसके बाद 1980 में डॉ. प्रणय रॉय ने पहला एग्जिट पोल कराया था.

1996 का लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल के लिहाज से काफी अहम था. उस समय दूरदर्शन पर एग्जिट पोल दिखाए गए थे.

ये पहली बार था जब टीवी पर एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए गए. ये सर्वे सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) ने किया था.

उस चुनाव में CSDS ने अपने एग्जिट पोल में खंडित जनादेश का अनुमान लगाया था. हुआ भी ऐसा ही था.

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने, लेकिन बहुमत नहीं होने के कारण 13 दिन में ही इस्तीफा देना पड़ा.