एग्जिट पोल में कैसे लगाया जाता है राजनीतिक पार्टियों की हार-जीत का अनुमान? जानिए

30 Nov 2023

Credit: Freepik

राज्यों में हुए मतदान के बाद और नतीजों से पहले एग्जिट पोल पर खूब चर्चाएं होती हैं. कौन हारेगा, कौन जीतेगा, किसका अनुमान सबसे सटीक, किसका अनुमान उलट साबित हुआ. चुनावी नतीजों से पहले इस तरह की कई चर्चाएं शुरू हो जाती हैं.

Credit: Freepik

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि एग्जिट पोल में असल में क्या होता है और कैसे इससे राजनीतिक पार्टियों की हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. आइये बताते हैं.

Credit: Freepik

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. 

Credit: Freepik

सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं.

Credit: Freepik

एग्जिट पोल के नतीजों का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों की हार-जीत का अनुमान लगाने के लिए होता है.

Credit: Freepik

एग्जिट पोल तैयार करने के लिए सर्वे करने वाले एजेंसी वोटरों का एक प्रतिनिधि नमूना चुन लेती हैं. ये नमूना आमतौर पर जनसंख्या के अलग-अलग आयु समूहों, लिंगों, और सामाजिक-आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है. 

Credit: Freepik

एग्जिट पोल के नतीजों की सटीकता नमूने का आकार, नमूने का प्रतिनिधित्व, सवालों का निर्माण और सर्वेक्षण विधि पर निर्भर करती है. नमूना जितना ज्यादा बड़ा होगा. एग्जिट पोल भी उतना ही सटीक होगा. 

Credit: Freepik

एग्जिट पोल के नतीजों को राजनीतिक दलों व मीडिया की तरफ से चुनावों की परिणामों का अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा बिलकुल सटीक नहीं होते हैं. कई बार ये परिणाम चुनावों के नतीजों से अलग होते हैं.

Credit: Freepik

भारत में चुनावी सर्वे और एग्जिट पोल की शुरुआत 1980 के दशक से मानी जाती है. तब चार्टर्ड अकाउंटेंट से पत्रकार बने प्रणय रॉय ने वोटरों को मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल किया था. शुरुआती सालों में एग्जिट पोल मैग्जीन में छपा करते थे.

Credit: Freepik