05 March 2025
अब कॉम्पिटिशन का जमाना है, सिर्फ डिग्री हासिल करना काफी नहीं है. इसके साथ कुछ स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है. यहां हम 7 स्किल्स का सुझाव दे रहे हैं जिन्हें ग्रेजुएशन से पहले सीख लेना चाहिए.
किसी भी फील्ड में आगे बढ़ना है को सबसे जरूरी अपनी बात रखने का तरीका आना चाहिए. अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स जिसमें लिखित-मौखिक दोनों आते हैं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
जीवन में आगे बढ़ने की सबसे जरूरी कड़ी समय का सही इस्तेमाल है. ग्रेजुएशन के दौरान अगर आप टाइम मैनेजमेंट सीख लेते हैं, तो आगे की प्रोफेशनल लाइफ में आसानी होगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में क्रिटिकल थिंकिंग स्किल सबसे जरूरी माना जा रहा है. प्रॉब्लम सॉल्व करने और किसी भी स्थिति का गहराई से विश्लेषण करने की क्षमता होनी चाहिए.
सही लोगों से संपर्क बनाना और उनके साथ प्रोफेशनल संबंध विकसित करना बेहद जरूरी है. यह स्किल आपकी करियर ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएगी.
आज के दौर में टेक्नोलॉजी की नॉलेज होनी जरूरी है. MS Office, Excel, डेटा एनालिसिस, बेसिक कोडिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसी स्किल्स सीखना फायदेमंद रहेगा.
पर्सनल फाइनेंस को संभालना और बजटिंग, इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स के बारे में जानकारी रखना जरूरी है. इससे आप भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं.
किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में काम करने के लिए टीम में काम करने की क्षमता और लीडरशिप स्किल्स होना जरूरी है. इससे आप अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.
All Photos Credit: PEXELS