BPSC 67th Prelims 2022 UpdateITG 1743319803623

IIT वालों को भी नहीं मिल रही नौकरियां? 3 साल में इतने कम हुए प्लेसमेंट

AT SVG latest 1

30 March 2025

MHT CET 2023 How to ApplYITG 1743319801910

लाखों स्टूडेंट्स हर साल टफ कॉम्पिटिशन बेहतर करियर और अच्छे पैकेज वाली नौकरी के लिए IITs, IIITs, NITs में दाखिला लेते हैं, लेकिन क्या इसके बाद भी नौकरी की गारंटी नहीं है?

JEE Mains admit cardITG 1743319800320

हाल ही में सामने आए IITs, IIITs, NITs प्लेसमेंट के आंकड़ों के बाद नौकरी की गारंटी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

students 1200ITG 1743319798894

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से पढ़ाई करने के बाद भी स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिल रही है. कैंपस प्लेसमेंट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. IIM प्लेसमेंट में भी कमी आई है.

students 6ITG 1743319795958

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन साल में 23 आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट्स में 10 फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही सबसे कम सैलरी पैकेज घटकर 4 लाख पर आ गया है.

MP Patwari Exam Scam 9ITG 1743319797319

पिछले साल के मुकाबले 2023-24 में IIT रुड़की के 18.88% (79.66% प्लेसमेंट) इंजीनियर्स को नौकरी नहीं मिली. 14.88% की गिरावट के साथ IIT दिल्ली दूसरे स्थान पर और 12.74% गिरावट के साथ IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा.

NEET UG 2023 2ITG 1743319699695

पिछले के मुकाबले 2023-24 के IIT मद्रास प्लेसमेंट में 12.42%, IIT कानपुर में 11.15%, IIT-BHU में 7.58% और IIT खड़गपुर में 2.8% की गिरावट आई है.

documentsITG 1743319695316

कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट का खुलासा शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ है.  समिति का कहना है कि यह गिरावट वैश्विक महामारी कोरोना के बाद आई है.

jobsITG 1743319692434

समिति ने अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को कैंपस प्लेसमेंट में बढ़ोतरी के लिए रोजगार क्षमता बढ़ाने पर काम करने की सिफारिश भी की है.