22 Aug 2025
Photo: Pixabay
अगर आप यूरोप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वहां के कुछ ऐसे नियमों के बारे में जान लें जो आपके लिए आम बात हो लेकिन अगर आपने इन्हें फॉलो नहीं किया तो भार जुर्माना देना पड़ेगा.
Photo: Pixabay
यूरोप में ऐसे कई चीजें हैं जिनपर वहां की सरकार ने जुर्माना लगाया हुआ है.
Photo: Pixabay
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में यूरोप जा रहे हैं और समुद्र तट का मजा लेने जा रहे हैं तो अपने साथ चप्पल ना लेकर जाएं.
Photo: Pixabay
अगर आप यूरोप शहर के टेरिस्ट प्लेस पर चप्पल पहनकर जाते हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना देना होगा.
Photo: Pixabay
अगर आप यूरोप के समुद्र तट से कंकड़ पत्थर उठाकर लाते हैं तब भी आपको जुर्माना देना होगा.
Photo: Pixabay
बीबीसी के अनुसार, बार्सिलोना, अल्बुफेरा, स्प्लिट, सोरेंटो, कान और वेनिस शहरों में समुद्र तट पर बाथिंग सूट पहनने वालों पर 1,747 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
यूरोप में विमान पूरी तरह रुकने से पहले अगर आपने अपनी सीट बेल्ट खोल दी तब भी आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Photo: Pixabay
मैलोर्का, इबीज़ा, मैगलुफ़ और कैनरी द्वीप समूह में, सड़क पर शराब पीने पर पर्यटकों को 3,495 डॉलर का जुर्माना लग सकता है.
Photo: Pixabay
स्पेन में, पूल चेयर पर ज़्यादा देर तक तौलिया रखने पर 291 डॉलर का जुर्माना लग सकता है. पूले से निकलने के बाद आप गीली तौलिया ऐसे ही नहीं छोड़ सकते.
Photo: Pixabay
स्पेन, ग्रीस, इटली, फ़्रांस और पुर्तगाल ऐसे देश हैं जो गाड़ी चलाते समय चप्पल पहनने वालों पर नकेल कस रहे हैं और इस अपराध के लिए 349 डॉलर का जुर्माना लगा रहे हैं.
Photo: Pixabay