gbed29b298 1729496873

ESIC Recruitment: मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने का मौका, जानें जरूरी योग्यता

AT SVG latest 1

21 Oct 2024

gf49aa304d 1729496873

मे​डिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है.

g7f35c7b7d 1729496874

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

g67c38f129 1729496873

ईएसआईसी में होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

gfdaadbbed 1729496875

ऐसे में उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार संबं​धित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

g36e696498 1729496894

ईएसआईसी की इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर नियु​क्ति की जानी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी.

g8e62fbe75 1729496898

साक्षात्कार के बाद चुने गए अभ्यर्थी को नियु​क्ति पत्र मिल जाएगा. हालांकि आवेदन करने से पहले योग्यता व अन्य जरूरी बातों को एक बार जरूर चेक कर लें और उसके बाद अप्लाईे करें.

ga3b8defea 1729496900

नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित विषयों में स्पेशलिस्ट की डिग्री होना अनिवार्य है.

g36e696498 1729496894

वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के साथ शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे.

Representational Pictures Credit: Pixabay