इंग्लिश बोलने में होती है घबराहट? ये 10 टिप्स आएंगे काम

21 Sept 2024

Credit: AI जनरेटेड

इंग्लिश आज के दौर की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बन गई है. अगर आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करिए.

Credit: AI जनरेटेड

1. आप जिस भी टीचर से इंग्लिश सीख रहे हैं, उनसे फीडबैक लेना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि ऐसा करने से आप अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं.

Credit: AI जनरेटेड

2. किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसे बोलना और लिखना ही नहीं बल्कि सुनना भी बेहद जरूरी है. इसलिए कोशिश करें कि इंग्लिश में रोजाना कुछ सुनने की आदत डालें.

Credit: AI जनरेटेड

3. इंग्लिश में कईं तरह के एक्सेंट होते हैं, जिसे सीखने के लिए पॉडकास्ट, मूवीज, टीवी शोज और न्यूज देखें. ऐसा करने से आपकी शब्दावली में भी सुधार होगा.

Credit: AI जनरेटेड

4. जब आप इंग्लिश फिल्में और टीवी शोज देखा करें, तो सबटाइटल्स के साथ देखें. ऐसा करने से शब्दावली और उच्चारण ठीक होता है.

Credit: AI जनरेटेड

5. किसी भी स्किल को सीखने के लिए उसकी रोजाना प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है. इसलिए इंग्लिश को सुनने के अलावा इस भाषा में किसी से बातचीत भी करें.

Credit: AI जनरेटेड

6. जब भी इंग्लिश में कुछ सुनें, तो उसके नोट्स भी बनाएं. इससे आपको जरूरी चीजें याद रहेंगी और भाषा आसानी से समझ में भी आने लगेगी.

Credit: AI जनरेटेड

7. इंग्लिश में कुछ भी सुनते समय उसकी ऑडियो स्पीड को धीमा कर लें. ऐसा करने से चीजें समझने के लिए समय मिल जाएगा.

Credit: AI जनरेटेड

8. जो भी आप सुने उसे दोहराएं. ऐसा करने से सुनने की स्किल तो ठीक होगी ही साथ में बोलने में और शब्दावली में भी सुधार होगा.

Credit: AI जनरेटेड

9. आजकल कईं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश में ग्रुप डिस्कशन होते हैं, जिसमें भाग लेकर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल सुधार सकते हैं.

Credit: AI जनरेटेड

10. इंग्लिश सीखने के लिए कईं एप्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से बड़ी आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं.

Credit: AI जनरेटेड