इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, यहां निकली हैं भर्ती

26 Nov 2024

अगर आप इंजीनियरिंग बैंकग्राउंड से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है.

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने विभिन्न उच्च पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

यह भर्ती अभियान न केवल तकनीकी क्षेत्र के पेशेवरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंजीनियर, उप प्रबंधक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक के कुल 58 पदों को भरा जाएगा.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर से EIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 है.

नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 32 से 36 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.

इन पद पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

आवेदन करने के लिए EIL की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.eil.co.in विजिट कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान में इंजीनियर के 6 पद, उप प्रबंधक के 24, प्रबंधक के 24, वरिष्ठ प्रबंधक 3 और सहायक महाप्रबंधक के 1 पद भरे जाएंगे.