20 Feb 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लाइंड (Blind) पर एक शख्स ने बताया कि उसे कंपनी ने निकाल दिया है और इसके बाद परेशान होने के बजाए उसने चैन और राहत की सांस ली है.
यह शख्स आईटी क्षेत्र में काम करता था और हाल ही में कंपनी से उसे ले ऑफ कर दिया.
नौकरी के निकाले जाने के बाद शख्स ने लिखा कि मैंने अब टॉक्सिक और 'dog-eat-dog culture' को पीछे छोड़ दिया है.
पोस्ट में शख्स ने लिखा, "छंटनी और राहत..., मैं टॉक्सिक, dog-eat- dog-culture' से तंग आ चुका था. बीमार! मुझे यकीन है कि कुछ और जरूर करूंगा. मैं अब चूहे की दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहता".
पोस्ट में आगे लिखा, "मैं अब खुद को साबित नहीं करना चाहता, मैं बस जीवन का आनंद लेना चाहता हूं."
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कंपनी से निकाले जाने को इतनी पॉजिटिव तरीके से लेने के बाद शख्स की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "जो व्यक्ति जो निकाले जाने के बाद भी सकारात्मक सोच सकता है, वह एक जीतने वाला है.
दूसरे ने पोस्ट पर लिखा, "मुझे यकीन है कि आप अंततः अपनी राह पर लौट आएंगे, चाहे आप जो भी निर्णय लें, जो आपको अधिक संतुष्टि दे."