किन किन इलेक्टॉनिक सामान में होता है सोना? आपके घर में भी होंगे

17 April 2025

जब भी हम सोना सुनते हैं, तो ज़हन में गहने या महंगी ज्वेलरी की तस्वीर आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में रखे कुछ पुराने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में भी सोना हो सकता है?

Credit: Pixabay

जंग न लगने वाले गुणों की वजह से सोना कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ में इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं, कौन-कौन से आम आइटम्स में आपको सोना मिल सकता है.

Credit: Pixabay

अगर आपके घर में कंप्यूटर या लैपटॉप है, तो समझिए उसमें सोने की मौजूदगी तय है.

Credit: Pixabay

CPU (प्रोसेसर), रैम, मदरबोर्ड, ट्रांजिस्टर और कनेक्शन पिन्स में बेहद बारीक परत के रूप में सोने का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Pixabay

प्रोफेशनल स्क्रैप डीलर इन पार्ट्स से माइक्रो लेवल पर सोना निकालते हैं. पुराने समय के टीवी और कंप्यूटर मॉनिटर में लगे सर्किट बोर्ड को बनाने में भी सोना लगाया जाता था.

Credit: Pixabay

हर घर में मौजूद रिमोट कंट्रोल के अंदर लगे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) में सोने की बारीक परत पाई जाती है. इसका मकसद बेहतर सिग्नल ट्रांसमिशन सुनिश्चित करना होता है.

Credit: Pixabay

1980 और 1990 के दशक में बने स्टीरियो सिस्टम, कैसेट प्लेयर और टेप रिकॉर्डर में सोने का काफी इस्तेमाल होता था.

Credit: Pixabay

उस समय उपकरणों की गुणवत्ता के लिए सोना जरूरी समझा जाता था, हालांकि आज के आधुनिक सिस्टम में यह मात्रा बहुत कम हो चुकी है.

Credit: Pixabay

पुराने जमाने के रेडियो, खासकर शॉर्टवेव रेडियो, जो आजकल कम ही देखने को मिलते हैं, उनमें भी सोना इस्तेमाल होता था. इनके सर्किट में इस्तेमाल हुए पार्ट्स सोने के माइक्रो कोटिंग से तैयार किए जाते थे.

Credit: Pixabay