क्या एफिल टावर की ऊंचाई हर साल बढ़ जाती है?

13 August 2025

Aajtak.in

Photo - Pexels

पेरिस में स्थित एफिल टॉवर दुनिया का एक फेमस ऐतिहासिक और टूरिस्ट प्लेस है. इसकी ऊंचाई 300 मीटर है. जानते हैं आखिर इसके पीछे का क्या सच है. 

Photo - Pexels

इस संरचना को मूल रूप से 300 मीटर का टावर कहा गया था, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. क्योंकि इसकी ऊंचाई बढ़ जाती है.

Photo - Pexels

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ  एफिल टॉवर अपने मूल डिजाइन से भी अधिक ऊंचा हो जाता है.

Photo - Pexels

इस टावर को बनाने में ऐसे उच्च स्तर के लोहे का इस्तेमाल हुआ है, जो हर तनाव को झेल सकती है. यही वजह है कि एक विशाल और बहुत हल्का टावर बनाना संभव हुआ.

Photo - Pexels

टावर कितना हल्का है कि इसका वजन 7,300 टन है जो इसके अंदर मौजूद हवा के वजन के करीब है - लगभग 6,300 टन.

Photo - Pexels

एफिल टॉवर मुख्य रूप से तापमान में परिवर्तन के कारण वर्टिकली बढ़ जाता है. विज्ञान के दृष्टिकोण से इस घटना को तापीय प्रसार कहते हैं.

Photo - Pexels

इसके अनुसार ज्यादातर ठोस पदार्थ तापमान बढ़ने पर फैलते हैं और तापमान गिरने पर सिकुड़ते हैं.

Photo - Pexels

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तापमान बढ़ने से परमाणुओं में ज़्यादा हलचल होती है, जिससे उनके बीच की औसत दूरी बढ़ जाती है.

Photo - Pexels

एफिल टॉवर में इस्तेमाल किए गए लोहे और स्टील का एक मीटर छड़ एक डिग्री तापमान बढ़ने पर 0.000012 मीटर फैलती है. 

Photo - Pexels

इस तरह 100 मीटर छड़ तापमान में वृद्धि होने पर 0.12 मीटर फैलती है और 300 मीटर की छड़ तीन गुना यानी 0.36 मीटर यानी यानी 36 सेमी फैलती है.

Photo - Pexels

विशेषज्ञों का अनुमान है कि एफिल टॉवर वास्तव में सर्दियों के ठंडे दिनों और गर्मियों के सबसे गर्म दिनों में अपने आकार की तुलना करने पर 12 से 15 सेंटीमीटर तक बढ़ जाता है.

Photo - Pexels