क्लास 3 के आधे बच्चों को 100 तक गिनती भी नहीं आती! सर्वे में सामने आया ये सच

9 Jul 2025

aajtak.in

क्या आप जानते हैं भारत में क्लास 3 के सिर्फ 55 फीसदी बच्चे ही 99 तक की गिनती को अच्छे से लिख सकते हैं?

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

ये बात सामने आई है शिक्षा मंत्रालय के सर्वे PARAKH में, जिसमें देशभर के 781 जिलों के 74,229 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

इस सर्वे में पता चला कि क्लास 3 के सिर्फ 55 फीसदी छात्र ही 99 तक की संख्याओं को आरोही या अवरोही क्रम में लिख सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

इसके साथ ही क्लास-3 के 58% बच्चे ही दो अंकों की संख्याओं का जोड़ और घटाव कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

अगर क्लास-6 के बच्चों की बात करें तो सिर्फ 53% बच्चों को 10 तक के पहाड़े याद हैं.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

वहीं क्लास-9 में में केंद्रीय सरकारी स्कूलों ने सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में अच्छा प्रदर्शन किया.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay

क्लास 3 में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने गणित और भाषा में बेहतर प्रदर्शन किया. क्लास 6 और 9 में शहरी क्षेत्रों के छात्रों ने सभी विषयों में ग्रामीण छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया.

प्रतीकात्मक फोटो, Credit: Pixabay