DUSU Election 2023 में एक बार फिर भगवा परचम लहराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है, जबकि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को वाइस प्रेसिडेंट की सीट मिली है.
Photo Credit: Instagram
डूसू पैनल की चार सीटों में से एक सीट महिला उम्मीदवार अपराजिता को मिली है, जो ABVP की ओर से सचिव पद की प्रत्याक्षी थीं.
Photo Credit: Instagram
अपराजिता ने NSUI की प्रत्याशी यक्षना शर्मा से कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल की. आइए जानते हैं कौन हैं डूसू की नई सचिव अपराजिता?
Photo Credit: Instagram
अपराजिता मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में अपना स्नातक पूर्ण किया है.
Photo Credit: Instagram
वे दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला संबंधी विषयों को लेकर लगातार अलग-अलग कार्यों में संलग्न रही हैं, सेवा कार्य में विशेष रुचि है. वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के बुद्धिष्ट स्टडीज विभाग में पढ़ रही हैं.
Photo Credit: Instagram
चुनाव प्रचार के दौरान अपराजिता ने कहा था कि अभाविप ने महिला संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु अलग से घोषणापत्र "वूमेनिफेस्टो" को जारी किया है, जिसमें महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण पर विशेष बल दिया गया है.
Photo Credit: Instagram
उन्होंने बताया कि उनके "वूमेनिफेस्टो" में स्त्री-रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता, परिसर के अंदर व बाहर महिला सुरक्षा हेतु कैमरों से निगरानी, सभी छात्रावासों के बाहर "पिंक बूथ" की स्थापना...
Photo Credit: Instagram
नए महिला छात्रावासों की स्थापना, महिलाओं के किए कॉमन रूप, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनों के मरम्मत और नए मशीनों के इंस्टालेशन पर अभाविप कार्य करेगी.
Photo Credit: Instagram