बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक्टिंग और रोमांस के मामले में नंबर वन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान कितने पढ़े-लिखे हैं?
शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. आइए जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई की है.
शाहरुख खान सेंट्रल दिल्ली के सेंट कोलम्बिया स्कूल ने पढ़े हुए हैं, जहां उन्होंने अकादमिक और स्पोटर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
कॉलेज के दिनों में शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी.
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से शाहरुख खान नें मास्टर्स ऑफ मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिया लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंनें इस कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था.
शाहरुख खान का ज्यादातर समय दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप में बीतता था. यहां से उन्होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्य में अभिनय सीखा है.