क्या दुबई में बैंक से लोन लेने पर नहीं लगता ब्याज?

10 August 2025

Aajtak.in

Photo - Ai generated

लोन अक्सर लोगों को ब्याज पर मिलता है. लेकिन दुबाई में ऐसा नहीं है. यहां इस्लामी वित्तीय नियम के अनुसार लोन देने पर ब्याज नहीं वसूला जाता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

बिना ब्याज के लोन देने के नियम को रिबा मुक्त फाइनेंस सिस्टम कहा जाता है. इसमें प्रत्यक्ष तौर पर ब्याज लेना इस्लामी कानून के मुताबिक मना है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामी वित्तीय संस्थाएं लोगों की विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं के लिए तीन तरह से रिबा-मुक्त ऋण प्रदान करती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

fundingsouq.com के अनुसार, इन तरीकों से ब्याज तो नहीं लिया जाता, लेकिन इसकी भरपाई हो जाती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

मुरबाहा: बैंक कोई संपत्ति खरीदता है और फिर उसे ग्राहक को एक निर्धारित मूल्य पर बेच देता है. इसका भुगतान ग्राहक बैंक को किश्तों में करता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

इजाराह: बैंक कोई एसेट खरीदता है और उसे ग्राहक को लीज पर देता है. लीज की राशि चुकाए जाने तक संपत्ति पर बैंक का स्वामित्व रहता है. बैंक उस संपत्ति के इस्तेमाल  के लिए किराया लेता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

मुशरकाह: यह एक साझेदारी समझौता होता है. इसमें बैंक और ग्राहक संयुक्त रूप से एक संपत्ति खरीदते हैं और ग्राहक धीरे-धीरे बैंक को पैसा देकर उसका हिस्सा खरीद लेता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

दुबई में मुरबाहा के जरिए पर्सनल लोन में लेने दिया जाता है. यह कोई संपत्ति खऱीदकर उसे ग्राहकों को ऊंचे दाम पर बेच देता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)   

Photo - Ai generated

इसी तरह ऑटो फाइनेंस के लिए वाहन खरीदने की  प्रक्रिया इजराह या मुरबाहा दोनों के जरिए होती है.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

यानी बैंक आपको वाहन खरीदकर इजराहा के जरिए लीज पर देता है. लीज की राशि चुकाए जाने तक उसका किराया लेता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

या फिर मुबराहा के जरिए वाहन खरीदकर ग्राहक को ऊंचे दाम पर बेच देता है और किश्त के जरिए उसकी कीमत वसूलता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated

इसी तरह दुबई में होम लोन, एजुकेशन लोन और अन्य फाइनेंस सुविधाएं लोगों को दी जाती है.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo - Ai generated