11 Feb 2025
कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अक्सर डर लगा रहता है कि अचानक कंपनी ने उन्हें निकाल दिया तो खर्चा कैसे चलेगा.
कंपनी से निकाले जाने के बाद नई नौकरी ढूंढने में कई बार समय लग जाता है, ऐसे में ज्यादातर कर्मचारी आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं.
लेकिन दुबई के लोग इसकी फिक्र नहीं करते.
क्योंकि जैसे हेल्थ, फायर या लाइफ इंश्योरेंस होता है, इसी तरह दुबई में नौकरी का भी एक इंश्योरेंस होता है.
इस इंश्योरेंस का नाम है Involuntary Loss of Employment (ILOE), इसे सरकार द्वारा कराया जाता है.
अगर कंपनी कर्मचारी को निकाल देती है तो अगले तीन महीने तक सरकार कर्मचारी को इसकी बेसिक सैलरी का 60 प्रतिशत हिस्सा हर महीने देती है.
लेकिन इसमें कर्मचारी को एक साल तक प्रीमियम देना होता है.
संघीय सरकार और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी इस इंश्योरेंस की सुविधा ले सकते हैं.
यह इंश्योरेंस की सुविधा निवेशक, घरेलू सहायक, अस्थायी-अनुबंध कर्मचारी, 18 वर्ष से कम आयु के युवा, सेवानिवृत्त व्यक्ति (जो पेंशन के हकदार हैं और नई नौकरी में शामिल हुए हैं) के लिए नहीं है.