दुबई से एक बार में कितना गोल्ड ला सकते हैं?

16 Jul 2024

aajtak.in

जो भी लोग दुबई जाते हैं, वे वहां से सोना खरीदना चाहते हैं. लेकिन, कई बार ज्यादा सोना खरीदने की वजह से उन्हें कस्टम क्लियरेंस में दिक्कत होती है. ऐसे में जानते हैं कि वहां से कितना सोना ला सकते हैं?

Photo- Pixabay

पहले जानते हैं दुबई में सोना कितना सस्ता है? दुबई में भारत से करीब 7 हजार रुपये सस्ता सोना मिलता है. जैसे आज भारत में सोने (24 कैरेट) के रेट 74170 हैं और दुबई में 10 ग्राम सोना 66910 रुपये का मिल जाएगा.

Photo- Pixabay

आप दुबई से सोना तो लेकर आ सकते हैं, लेकिन जितना ज्यादा सोना लाएंगे, उस हिसाब से आपको कस्टम ड्यूटी पे करनी होगी. इसके लिए कोई एक नियम नहीं है, इसमें कई अलग अलग शर्ते हैं.

Photo- Pixabay

जैसे अगर आप वहां 6 महीने या एक साल से ज्यादा वक्त से रह रहे हैं और फिर भारत सोना ला रहे हैं तो थोड़ी छूट मिलती है. वहीं, महिलाओं और पुरुषों के लिए कस्टम ड्यूटी में अलग अलग नियम है.

Photo- Pixabay

अगर कोई पुरुष यात्री 20 ग्राम या उससे कम का गोल्ड लाते हैं तो कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी लेकिन इससे ज्यादा होने पर 20 ग्राम से ज्यादा होने पर 3, 50 ग्राम से ज्यादा होने पर 6 और 100 ग्राम तक 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाएगी.

Photo- Pixabay

वहीं, अगर कोई महिला यात्री 1 लाख रुपये से ज्यादा का सोना लेकर आती हैं तो कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. हालांकि, इससे ज्यादा सोना है तो 3 से 10 फीसदी तक ड्यूटी लगाई जाएगी.

Photo- Pixabay

15 साल से कम उम्र के बच्चे 40 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं ला सकते हैं. ऐसे में जो भी बच्चे के साथ जाता है, उन्हें पेपर वर्क पूरे रखने चाहिए ताकि कोई दिक्कत ना हो.

Photo- Pixabay