ड्राइविंग लाइसेंस को हिंदी में क्या बोलते हैं? कभी नहीं सुना होगा...

07 Sep 2024

जब भी आप गाड़ी चलाते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस सबसे अहम दस्तावेज है. इसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit:Pixabay

आप हिंदी बोलें या फिर अंग्रेजी... ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस शब्द का ही इस्तेमाल होता है.

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर इसे हिंदी में क्या बोलते हैं, क्योंकि हिंदी नाम बहुत कम कॉमन है.

Credit:Pixabay

दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस को हिंदी में 'चालन अनुज्ञप्ति' कहा जाता है. मतलब है कि ड्राइविंग करने की अनुमति का दस्तावेज.

Credit:Pixabay

कई सरकारी वेबसाइटों पर ड्राइविंग लाइसेंस के हिंदी नाम में चालन अनुज्ञप्ति का ही इस्तेमाल किया गया है.

Credit: PTI

बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में प्रभावी होते हैं और आप एक बार बनवाकर किसी भी राज्य में गाड़ी चला सकते हैं.

Credit: PTI

नियमों के अनुसार, कोई व्‍यक्ति किसी सार्वजनिक स्‍थान में मोटर वाहन तब ही चलाएगा जब उसके पास उस कैटेगरी का लाइसेंस हो.

Credit: PTI