नौकरी का ऑफर लेटर मिलते ही न करें ये 5 गलतियां

19 July 2025

Photo: META

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो काफी दिक्कतें आ सकती हैं. 

Photo: META 

नौकरी के लिए हर कंपनी के रूल्स अलग-अलग होते हैं, ऐसे में नौकरी मिलने के बाद ऑफर लेटर को सही से पढ़ें और इन 5 गलतियों को न करें.

Photo: META 

नौकरी का ऑफर लेटर मिलते ही खुश होकर तुरंत हां मत कहें. सैलरी, प्रोबेशन पीरियड, वर्क लोकेशन, जॉइनिंग डेट, और रोल को ध्यान से पढ़ें.

1. बिना पढ़े ऑफर एक्सेप्ट न करें

Photo: META

कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां नौकरी ऑफर करने के बाद उसे कैंसिल कर देती हैं. इसलिए अपॉइंटमेंट लेटर मिलने से पहले रिजाइन न करें. नई कंपनी से कन्फर्मेशन पक्का होने तक रुके रहें.

2. पुरानी नौकरी से तुरंत रिज़ाइन न करें

Photo: META

कई बार कैंडिडेट एक से ज्यादा जगहों पर अप्लाई कर देते हैं और सेलेक्शन भी हो जाता है, ऐसे में कंपेयर करें कि कौन सी कंपनी सैलरी, ग्रोथ, कल्चर, काम के मामले में बेहत

3. ऑफर की तुलना करें

Photo: META

अगर अपॉइंटमेंट लेटर में कोई भी पॉइंट क्लियर नहीं है तो तुरंत  HR से पूछें.  जैसे "वर्क फ्रॉम होम मिलेगा या नहीं, किसी तरह का बॉन्ड या कॉन्ट्रैक्ट तो नहीं हैं. 

4. जरूरी सवाल पूछने से न डरें

Photo: META

कभी किसी और की बात पर भरोसा कर कोई भी कंपनी जॉइन न करें. कंपनी के बारे में LinkedIn पर चेक कर सकते हैं. 

 5. दूसरों पर ज्यादा भरोसा न करें

Photo: META