किस देश का नेशनल एनिमल है गधा? 99% लोग नहीं जानते जवाब!

11 Mar 2025

गधा एक पालतू जानवर है जिसे कई देशों में पाला जाता है.

भारत में भी, गधा कृषि और परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर गधों को सवारी के लिए भी रखा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं गधा एक देश का नेशनल ऐनिमल भी है. आइए जानते हैं वो देश कौनसा है.

स्पेन के पास कैटलोनिया नामक एक देश है, जिसका राष्ट्रीय पशु गधा है.

यह देश कुछ सालों पहले ही स्पेन से अलग होकर एक देश बना है.

गधे के कई नस्ल होते हैं. इस देश का राष्ट्रीय पशु कैटेलन गधा (Catalan donkey) है.

कैटेलन गधे (Catalan Donkey) एक विशेष नस्ल का गधा है जो मुख्य रूप से स्पेन के कैटालोनिया क्षेत्र से आता है.

कैटेलन गधे का शरीर मजबूत और मांसल होता है, और उनकी ऊंचाई औसतन 120 से 140 सेंटीमीटर के बीच होती है.

इन गधों की त्वचा हल्के भूरे रंग की होती है और उनका चेहरा काला होता है.

Credit: Pixabay