09 Oct 2024
अक्सर गधे को मूर्ख जीवों में गिना जाता है और मूर्ख की तुलना गधे से की जाती है. लेकिन, क्या सही में ऐसा है?
Credit: Pixabay
तो आज हम आपको बताते हैं कि गधे में कितना आईक्यू होता है और इंसान की तुलना में वो कितना कम-ज्यादा है?
Credit: Pixabay
फिर आप खुद ही जान पाएंगे कि आखिर गधे को मूर्ख कहना सही है या नहीं है?
Credit: Credit name
कितना होता है गधे का आईक्यू? साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के हिसाब से गधे का आईक्यू 27.62 फीसदी होता है.
Credit: Pixabay
वहीं, इंसान के आईक्यू की बात करे तो ये कुछ ज्यादा नहीं है और ये 33.23 फीसदी है.
Credit: Credit name
कई रिसर्च के अनुसार, इंसान और गधे का आईक्यू लगभग बराबर ही होता है और अन्य जीवों की तरह ये काफी बुद्धिमान होता है.
Credit: Pixabay
गधे की याददाश्त भी काफी अच्छी होती है और डॉल्फिन, कुत्तों की तरह ये भी बुद्धिमान जानवर माना जाता है और ये अपने एक्सपीरियंस याद रखता है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा रास्ते से लेकर इंसान के चेहरे पहचानने में भी गधे माहिर होते हैं.
Credit: Pixabay