इंसान या गधा... किसमें होता है ज्यादा IQ? रिजल्ट जान चौंक जाएंगे आप

09 Oct 2024

अक्सर गधे को मूर्ख जीवों में गिना जाता है और मूर्ख की तुलना गधे से की जाती है. लेकिन, क्या सही में ऐसा है?

Credit: Pixabay

तो आज हम आपको बताते हैं कि गधे में कितना आईक्यू होता है और इंसान की तुलना में वो कितना कम-ज्यादा है?

Credit: Pixabay

फिर आप खुद ही जान पाएंगे कि आखिर गधे को मूर्ख कहना सही है या नहीं है?

Credit: Credit name

कितना होता है गधे का आईक्यू? साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के हिसाब से गधे का आईक्यू 27.62 फीसदी होता है.

Credit: Pixabay

वहीं, इंसान के आईक्यू की बात करे तो ये कुछ ज्यादा नहीं है और ये 33.23 फीसदी है. 

Credit: Credit name

कई रिसर्च के अनुसार, इंसान और गधे का आईक्यू लगभग बराबर ही होता है और अन्य जीवों की तरह ये काफी बुद्धिमान होता है. 

Credit: Pixabay

गधे की याददाश्त भी काफी अच्छी होती है और डॉल्फिन, कुत्तों की तरह ये भी बुद्धिमान जानवर माना जाता है और ये अपने एक्सपीरियंस याद रखता है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा रास्ते से लेकर इंसान के चेहरे पहचानने में भी गधे माहिर होते हैं. 

Credit: Pixabay