एयरफोर्स विमान, लिमोजिन गाड़ी, सीक्रेट एजेंट... अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐसा होता है रुतबा

06 Nov 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है. अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की रेस जीत गए हैं.

इसी बीच आइए जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की सालाना तनख्वाह 4 लाख डॉलर यानी 3.36 करोड़ रुपये होती है. उन्हें खर्च के लिए अलग से सालाना 50 हजार डॉलर (42 लाख रुपये) मिलते हैं.

राष्ट्रपति जब पहली बार व्हाइट हाउस में एंट्री करते हैं तो उन्हें 1 लाख डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) मिलते हैं, जिससे वो घर को अपने हिसाब से सजा सकें.  

इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति को एंटरटेनमेंट और बाकी खर्चों के लिए 19 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) मिलते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी सीक्रेट सर्विस के एजेंट संभालते हैं. वो एयरफोर्स वन विमान से यात्रा करते हैं.  

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी लिमोजिन कार में ही सफर करते हैं. इसे 'द बीस्ट' नाम दिया गया है. इस कार को अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने तैयार किया है.

इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. ये कार इतनी सुरक्षित है कि इस पर न्यूक्लियर अटैक और केमिकल अटैक तक का असर नहीं हो सकता.

इस कार में मशीन गन, टियर गैस सिस्टम, फायर फाइटिंग और नाइट विजन कैमरा जैसे इक्विपमेंट होते हैं. जरूरत पड़ने पर कार से दुश्मन पर हमला भी किया जा सकता है.

Pictures Credit: AFP