06 Nov 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. अब वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे.
Credit: AP
डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के साथ ही वो बात सच हो गई है, जो उन्होंने अपनी लाल टोपी पर लिखी थी.
Credit: AP
ऐसे में बताते हैं कि आखिर उनकी लाल टोपी पर क्या लिखा था और वो सच हो गया?
Credit: AP
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की लाल टोपी पर हमेशा 45-47 लिखा रहता था. वो और उनके फैंस 45-47 लिखी टोपी पहनते थे.
Credit: AP
जब ट्रंप पर अटैक हुआ था, उस वक्त ट्रंप ने जो कैप पहनी थी, उस पर भी ये ही नंबर लिखा था.
Credit: AP
अब जानते हैं ट्रंप के 45-47 कैंपेन का मतलब. जब पिछली बार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, उस वक्त वो अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बने थे.
Credit: AP
इसके बाद 46वें राष्ट्रपति चुनाव में वे हार गए, अब वे जीत गए हैं तो वे देश के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ऐसे में उनके समर्थक उन्हें 47वां राष्ट्रपति बनाना चाहते थे.
Credit: AP
इस वजह से 45-47 का कैंपेन चलाया गया है, इसमें 45 पुराने कार्यकाल और 47 नए कार्यकाल से जुड़ा है.
Credit: AP