14 Oct 2024
अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे. इन चुनावों में 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर अमेरिका के 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे.
ट्रंप फिलहाल चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. ट्रंप के साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे कौन हैं और वे क्या करते हैं.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं, जिससे उनके पांच बच्चे हैं. इन पांच बच्चों के नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर, इवांका मैरी ट्रंप, एरिक फ्रेडरिक ट्रंप, टिफनी एरियाना ट्रंप और बैरन विलियम ट्रंप हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी इवाना ट्रंप से हुई थी. डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर पूर्व राष्ट्रपति के पहले बेटे हैं, जिनका जन्म 1977 में हुआ था.
Credit: Reuters
डोनाल्ड जूनियर की स्कूली शिक्षा बक्ली स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया के बोर्डिंग स्कूल 'द हिल स्कूल' से भी पढ़ाई की.
Credit: AFP
डोनाल्ड जूनियर ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से साल 2000 में बीएस (इकोनॉमिक्स) में ग्रेजुएशन किया था.
Credit: ीाहूाीे
इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी संतान हैं. उनका जन्म 30 अक्टूबर, 1981 को हुआ था. इवांका ने न्यूयॉर्क सिटी के मैनहेटन के क्राइस्ट चर्च और चैंपियन स्कूल से पढ़ाई की है.
इवांका ने दो साल जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और फिर पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में उनका ट्रांसफर हो गया, जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
Credit: Reuters
डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी संतान एरिक फ्रेडरिक ट्रंप हैं, जिनका जन्म 6 जनवरी, 1984 को हुआ. एरिक का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ और उन्होंने ट्रिनिटी स्कूल से पढ़ाई की है.
Credit: Getty Images
एरिक ने द हिल स्कूल से भी पढ़ाई की हुई है. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.
Credit: Getty Images
टिफनी डोनाल्ड ट्रंप उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की संतान हैं. उनका जन्म 13 अक्टूबर, 1993 को हुआ था. टिफनी ने कैलिफोर्निया के व्यूप्वाइंट स्कूल से पढ़ाई की.
Credit: Twitter
इसके बाद टिफनी ने 2016 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में बीए की डिग्री हासिल की. टिफनी 2020 में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से जेडी डिग्री से ग्रेजुएशन किया है.
Credit: Twitter
बैरन विलियम डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे हैं. उनका जन्स 20 मार्च 2006 को हुआ था.
Credit: Reuters
बैरन विलियम ने मई 2024 में फ्लोरिडा के एक प्राइवेट स्कूल, ऑक्सब्रिज अकेडमी से पढ़ाई पूरी की है. इसी साल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न बिजनेस स्कूल में उनका एडमिशन हुआ है.
Credit: Reuters