26 Aug 2025
Photo: AI Generated
अक्सर कहा जाता है कि जिन कुत्तों की पूंछ हमेशा सीधी रहती है, वे पागल होते हैं.
Photo: AI Generated
लेकिन क्या यह वाकई सच है? आइए आपको बताते हैं.
Photo: AI Generated
इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने वाइल्ड लाइफ SOS में संरक्षण परियोजनाएं के निदेशक, बैजूराज एम.वी. से बात की.
Photo: AI Generated
बैजूराज एम.वी. ने बताया कि यह बात गलत है. ऐसा नहीं है कि जिन कुत्तों की पूंछ सीधी है वो पागल होते हैं.
Photo: AI Generated
देखा जाए तो जर्मन शेफर्ड एक ऐसी प्रजाति है, जिनकी पूंछ एकदम सीधी होती है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो पागल हैं. जबकि वे समझदार कुत्ते माने जाते हैं.
Photo: AI Generated
हालांकि, कुत्ते की पूंछ उनकी फीलिंग्स को बयां करती है.
Photo: AI Generated
अगर कुत्ता जल्दी जल्दी इधर उधर भाग रहा होता है तो वो अपनी पूंछ को सीधा करके उससे बेलेंस बनाने की कोशिश करता है.
Photo: AI Generated
माना जाता है कि अगर कुत्ता अपनी पूंछ को दाईं ओर ज्यादा हिलाता है तो मतलब वो खुश और एक्साइटेड है.
Photo: AI Generated
वहीं, अगर कुत्ता अपनी पूंछ को बाईं ओर अधिक हिलाता है तो मतलब वो तनाव या चिंता में है.
Photo: AI Generated