क्या काली टंकी में जल्दी गर्म होता है पानी? कौन से कलर की टंकी है फायदेमंद

21 Mar 2025

आजकल लोग घर में पानी स्टोर करने के लिए सीमेंट की टंकी के बजाय प्लास्टिक या पीवीसी की टंकी लगाना ज्यादा पसंद करते हैं.

आपने अक्सर देखा होगा कि अधिकांश पानी की टंकी काले रंग की होती हैं, लेकिन बाजार में सफेद रंग की टंकियां भी उपलब्ध हैं.

इस पर अक्सर सवाल उठता है कि गर्मियों में काले रंग की टंकी में पानी ज्यादा गरम होता है या नहीं.

Credit: Unsplash

इसका जवाब है हां, काले रंग की टंकी में पानी जल्दी गरम होता है.

Credit: Unsplash

दरअसल, काला रंग सूर्य की किरणों को अवशोषित करता है, जिससे पानी जल्दी गर्म हो जाता है.

Credit: Getty Images

हालांकि, इस कारण से काली टंकी के पानी में शैवाल (काई) और बैक्टीरिया का विकास कम होता है, जो पानी को गंदा और अस्वच्छ बना सकते हैं.

Credit: Getty Images

लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर काले रंग की टंकी ज्यादा गर्म हो जाती है, तो इसके फटने का खतरा बढ़ सकता है.

Credit: Pexels

यही कारण है कि बाजार में सफेद या हल्के रंग की टंकी भी मिलती है, जो गर्मी को अवशोषित नहीं करती और पानी को ज्यादा गरम होने से बचाती है.

Credit: Pexels

यदि काली टंकी के पानी में अत्यधिक गर्मी महसूस हो रही हो, तो सफेद रंग की टंकी का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है.

Credit: Getty Images

हालांकि, चाहे टंकी काली हो या सफेद, दोनों को नियमित रूप से साफ रखना बहुत जरूरी है ताकि पानी शुद्ध और सुरक्षित रहे.

Credit: Getty Images