क्या शराब छोड़ते ही ठीक होने लगता है लिवर? जानिए सच्चाई

23 Sep 2024

शराब की लत लिवर को खराब कर देती है, अगर आप लगातार शराब पी रहे हैं तो यह आपके लीवर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

ज्यादा शराब पीने से फैटी लिवर की समस्या पैदा हो जाती है, इसके अलावा पेट में निशान बनने (सिरोसिस) तक की बीमारी हो सकती है

जिन लोगों को शराब की लत है वह कई बार इसे छोड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे में उनके मन में सवाल होता है क्या शराब छोड़ते ही लिवर अपने आप ठीक होने लग जाता है?

ऐसे में आइए जानते है कि शराब छो़ड़ते ही लिवर पर क्या असर पड़ता है.

अगर आपका फैटी लिवर है तो समझ लीजिए शराब छोड़ते ही आपके लिवर पर असर होना शुरू हो जाएगा.

अगर आप लम्बे समय तक शराब को नहीं पिएंगे तो कुछ ही दिनों में पेट के घाव अपने आप ठीक होना शुरू हो जाएंगे.

हालांकि, शराब खराब स्वास्थ्य का एकमात्र कारण नहीं है. इसे छोड़ने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, लेकिन यह रामबाण नहीं है.

लिवर में क्षतिग्रस्त होने के बाद खुद को ठीक करने की अद्भुत शक्ति होती है.

लेकिन अगर यह पहले से ही गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो तो यह दोबारा नए रूप में विकसित नहीं हो सकता.