04 March 2024
डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) करना होता है.
MBBS करने के बाद किसी एक फील्ड में स्पेशलाइजेशन करने के लिए अन्य डिग्रियां या कोर्स कर सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
MD/MS- MBBS के बाद आप डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और डॉक्टर ऑफ सर्जरी (MS) कर सकते हैं, इसके लिए नीट परीक्षा पास करनी होती है.
एमडी और एमएस करने के बाद आप डॉक्टरी से जुड़ी किसी भी फील्ड में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए- ऑर्थोपेडिक या पीडिएट्रिक आदि...
जैसे आप डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुर्गिया (MCH) कोर्स कर सकते हैं. इस डिग्री के लिए नीटएसएस की परीक्षा देनी होती है.
Diploma Courses: एमबीबीएस के बाद डॉक्टर कई तरह के डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, जो कि 3 साल के होते हैं.
Nursing: इसके अलावा नर्सिंग का कोर्स भी काफी डिमांड में रहता है. नर्स बनने के लिए बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं.
Paramedics: पैरमेडिक्स में प्रशिक्षु डॉक्टरों को इमरजेंसी सिचुएशन के लिए तैयार किया जाता है. इसकी पूरी एक टीम होती है.
यह टीम एंम्बुलेंस में होती है. सड़क हादसे या एमरजेंसी के दौरान एंम्बुलेंस में मरीज का इलाज करती हैं.