14 Oct 2024
अक्सर लोग 250 ग्राम वजन के लिए पाव शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर 250 ग्राम को पाव क्यों बोलते हैं?
Credit: Pixabay
बता दें कि पाव एक वजन मापने की इकाई है, जो देसी वजन यूनिट की लिस्ट में शामिल है. जैसे सेर, मन, पंसेरी आदि होते हैं.
Credit: Pixabay
ऐसे में एक सेर का एक क्वार्टर हिस्सा पाव कहलाता है. यानी चार पाव मिलकर एक सेर बनाते हैं. अन्य शब्द चलन में नहीं है, लेकिन पाव अभी भी काफी चलन में है.
Credit: Pixabay
वैसे तो एक सेर में पूरा एक किलो नहीं होता है और ये किलो से थोड़ा कम करीब 933 ग्राम होता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में कई लोगों का तर्क है कि एक पाव में पूरा 250 GM नहीं होता है. वहीं, एक पाव में 4 छटाक वजन होता है.
Credit: Pixabay
उनका मानना है कि एक पाव में 233 ग्राम ही होता है, क्योंकि एक सेर 933 ग्राम का होता है. ऐसे में ये पूरा 250 ग्राम नहीं होता है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा कई लोगों का तर्क है कि ये पंजाबी शब्द है, जो 'पाओ-पाओ' शुल्क से निकला है. इस शुल्क में सेर का एक चौथाई हिस्सा शुल्क के रुप में लिया जाता था.
Credit: Pixabay