22 Aug 2024
क्या आप जानते हैं एमआरआई मशीन को कभी बंद नहीं किया जाता है? तो जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है.
Credit: Pixabay
पहले जानते हैं कि एमआरआई मशीन क्या काम आती है.ये मशीन स्कैनर का काम करता है और बॉडी के गैर हड्डी वाले पॉर्ट्स की आंतरिक तस्वीर क्लिक करती है.
Credit: Pixabay
दरअसल, एमआरआई मशीन को कभी भी बंद ना करने के पीछे का कारण उसकी मैग्नेट है, जिसपर वो काम करती है. मैग्नेटिक फील्ड से शरीर में मौजूद हाइड्रोजन के जरिए फोटो क्लिक की जाती है.
Credit: Pixabay
ये मैग्नेट सुपरकंडक्टिंग कॉयल से बनी होती है और इन्हें हीलियम लिक्विड के जरिए ठंडा रखना होता है. ऐसे में सुपरकंडक्टिंग कॉयल और हीलियम का सही रहना जरूरी है.
Credit: Pixabay
अगर मशीन को बंद कर दिया जाए तो इसकी सुपरकंडक्टिविटी खत्म हो जाएगी और यह गरम हो जाएगी. इसके अलावा हीलियम भी गरम हो जाएगा, जिससे मशीन खरीब हो सकती है.
Credit: AP
ऐसे में मशीन को हमेशा ऑन रखा जाता है ताकि सुपरकंडक्टिविटी बनी रहे और हीलियम भी गरम ना हो. साथ ही बार-बार ऑन और ऑफ करने से मैग्नेटिक फील्ड बनने में वक्त लगता है और पैसे भी ज्यादा खर्च होंगे.
Credit: AP