g03c839e8d 1724301239

आखिर MRI मशीन को बंद क्यों नहीं किया जाता? ये होता है कारण

AT SVG latest 1

22 Aug 2024

g967768355 1724301239

क्या आप जानते हैं एमआरआई मशीन को कभी बंद नहीं किया जाता है? तो जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है.

Credit: Pixabay

gd0eb7027a 1724301241

पहले जानते हैं कि एमआरआई मशीन क्या काम आती है.ये मशीन स्कैनर का काम करता है और बॉडी के गैर हड्डी वाले पॉर्ट्स की आंतरिक तस्वीर क्लिक करती है.

Credit: Pixabay

gc7f12803d 1724301260

दरअसल, एमआरआई मशीन को कभी भी बंद ना करने के पीछे का कारण उसकी मैग्नेट है, जिसपर वो काम करती है. मैग्नेटिक फील्ड से शरीर में मौजूद हाइड्रोजन के जरिए फोटो क्लिक की जाती है.

Credit: Pixabay

gc5043cbe3 1724301261

ये मैग्नेट सुपरकंडक्टिंग कॉयल से बनी होती है और इन्हें हीलियम लिक्विड के जरिए ठंडा रखना होता है. ऐसे में सुपरकंडक्टिंग कॉयल और हीलियम का सही रहना जरूरी है.

Credit: Pixabay

e4167386c9 1724244596

अगर मशीन को बंद कर दिया जाए तो इसकी सुपरकंडक्टिविटी खत्म हो जाएगी और यह गरम हो जाएगी. इसके अलावा हीलियम भी गरम हो जाएगा, जिससे मशीन खरीब हो सकती है.

Credit: AP

3eb2005d60 1724244596

ऐसे में मशीन को हमेशा ऑन रखा जाता है ताकि सुपरकंडक्टिविटी बनी रहे और हीलियम भी गरम ना हो. साथ ही बार-बार ऑन और ऑफ करने से मैग्नेटिक फील्ड बनने में वक्त लगता है और पैसे भी ज्यादा खर्च होंगे. 

Credit: AP