10 APRIL 2025
Credit: X ( Twitter)
भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. यह एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जहां चारों तरफ से ट्रेन गुजरती है.
यह एक अनोखी रेलवे क्रॉसिंग है, जहां से हर दिन चार-चार रेलवे ट्रैक गुजरते हैं.
इस अनोखी रेलवे क्रॉसिंग को डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है.
इस डायमंड क्रॉसिंग पर चारों दिशाओं से ट्रेन आने के बाद भी यहां कोई दुर्घटना नहीं होती है.
यह डायमंड क्रॉसिंग भारत के नागपुर के संप्रीति नगर में है. भारत में यह इकलौता डायमंड क्रॉसिंग है.
यहां एक्सिडेंट इसलिए नहीं होता क्योंकि यहां आने वाली ट्रेनों का खास ध्यान रखा जाता है कि टाइमिंग अलग-अलग हो.
यह डायमंड क्रॉसिंग देखने में बिल्कु किसी चौराहे की तरह नजर आते हैं.