3 Nov 2024
क्या आप जानते हैं चांदी कहां से निकलती है और सोने और चांदी के निकालने का प्रोसेस कितना अलग है? किस वजह से सोने-चांदी के रेट में फर्क होता है?
चांदी को भी सोने की तरह ही माइंस से निकाला जाता है. मगर इसे जमीन से निकालने का प्रोसेस थोड़ा अलग है.
Credit: Pixabay
सोने को सरफेस लोड माइंस के जरिए निकाला जाता है, जिसमें काफी ज्यादा खनन करना होता है. उसके बाद थोड़ा सा सोना मिल पाता है.
Credit: Pixabay
वहीं, चांदी का खनन खुले गड्डे और भूमिगत तरीकों से किया जाता है, लेकिन चांदी के मामले में खनन कम करना होता है और चांदी ज्यादा मात्रा में मिल जाती है.
Credit: Pixabay
अगर चांदी के सस्ता होने की बात करें तो चांदी का खनन करने का तरीका, इसकी मात्रा और इसकी क्वालिटी इसे सोने से सस्ता बनाती है.
Credit: Pixabay
एक तो सोने पर ऑक्सीजन और पानी का असर कम होता है और चांदी में ऐसा नहीं है. इसके साथ ही चांदी निकालने के लिए खनन की जरुरत नहीं होती है.
Credit: Pixabay
इसका मतलब है कि जमीन में सोना कम है और चांदी ज्यादा है. इस वजह से इसके रेट कम हैं.
Credit: Pixabay
इसके अलावा सोने का महत्व ज्यादा है और इसे लग्जरी से जोड़ा जाता है, जिस वजह से इसकी डिमांड और प्रोडक्शन में काफी डिफरेंस है.
Credit: Pixabay
ऐसे में चांदी सोने से सस्ती है और सोने के रेट काफी ज्यादा हैं.
Credit: Pixabay