20 May 2025
अक्सर पायलट के काम और कॉकपिट को लेकर कई फैक्ट शेयर किए जाते हैं.
Credit: Meta AI
तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर प्लेन के कॉकपिट में कितने लोग रहते हैं और वो क्या-क्या करते हैं?
Credit: Meta AI
लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम में पायलट जोया ने बताया कि यहां आमतौर पर दो लोग बैठते हैं.
Credit: Meta AI
यहां कैप्टन और को-पायलट दो लोग होते हैं. इन्हें पायलट फ्लाइंग और पायलट मॉनिटरिंग भी कहा जाता है.
Credit: Meta AI
इसमें एक फ्लाइट उड़ाता है और एक फ्लाइट से जुड़े दूसरे काम करता है. ये रोल आपस में चेंज भी होते रहते हैं.
Credit: Meta AI
फ्लाइट उड़ाने वाले पायलट के साथ जो को-पायलट होता है, वो आरटी करता है. आरटी का मतलब वो रेडियो पर रहता है.
Credit: Meta AI
ये शख्स फ्लाइट में फ्लाइंग के अलावा अन्य काम करता है. अगर कोई इमरजेंसी होती है तो ये ही शख्स अलर्ट करता है.
Credit: Meta AI