क्या आप जानते हैं भारत में कुल कितने कॉलेज हैं? ये राज्य है नंबर वन

01 Apr 2025

क्या आप जानते हैं 130 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले देश में कितने डिग्री कॉलेज हैं? तो जानते हैं इसका जवाब...

Credit: PTI

सरकारी डेटा के अनुसार, भारत में 34 हजार 318 प्राइवेट कॉलेज हैं.

Credit: PTI

अगर सरकारी डिग्री कॉलेजों की बात करें तो पूरे भारत में 12 हजार 306 कॉलेज हैं.

Credit: PTI

ऐसे में भारत में कुल 46 हजार 624 कॉलेज हैं, जहां से मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल की जा सकती है.

Credit: PTI

आपको बता दें कि भारत में अंडमान-निकोबार, लद्दाख और लक्षद्वीप ऐसे प्रदेश हैं, जहां एक भी प्राइवेट कॉलेज नहीं है.

Credit: PTI

वहीं, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 8 हजार 310 कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में 6793 प्राइवेट, 1517 में सरकारी कॉलेज शामिल हैं.

Credit: PTI

इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है, जहां कुल 5390 डिग्री कॉलेज है, जिसमें प्राइवेट 4502, सरकारी 888 कॉलेज शामिल हैं.

Credit: PTI