क्या आपने कभी सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स के सूट दो अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?
ऑरेंज स्पेस सूट को Advanced Crew Escape Suit (ACES) कहते हैं और वहीं, व्हाईट स्पेस सूट को Extravehicular Activity (EVA)suit कहते हैं.
स्पेस सूट के ऑरेंज होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है इसका दूसरे रंग से ज्यादा विजीबल होना है.
एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज सूट लॉन्च के वक्त पहनते हैं. दरअसल, लॉन्च के वक्त रॉकेट समुद्र के ऊपर से गुजरते हैं. ऐसे में अगर लॉन्च के वक्त कोई घटना हो जाए और एस्ट्रोनॉट्स समुद्र में गिर जाएं तो उन्हें आसानी से देखा जा सके.
ऑरेंज रंग को आसानी से स्पॉट किया जा सकता है. यही कारण है कि लॉन्च के वक्त और स्पेस से वापसी के वक्त एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज सूट पहनते हैं.
व्हाइट कलर सूरज की रोशनी को रिफलेक्ट करता है. साथ ही, अंतरिक्ष के काले वातावरण में ये रंग आसानी से दिखाई देता है.
इसलिए स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स सफेद सूट पहनते हैं. व्हाइट सूट में वॉटर कूलिंग सिस्टम होता है, जो दूसरे स्पेस में सरवाईवल में मदद करता है.