19 Apr 2025
aajtak.in
अक्सर लोग कोबरा और किंग कोबरा सांप को एक ही मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
Credit: Pixabay
दोनों अलग-अलग होते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इनमें फर्क क्या है और दोनों एक दूसरे से कितने खतरनाक हैं?
Credit: Pixabay
दोनों के रहन सहन और व्यवहार में अंतर होता है. दिखने में भी दोनों अलग होते हैं, जिसमें किंग कोबरा ज्यादा काला होता है.
Credit: Pixabay
किंग कोबरा चार तरह के होते हैं, जिसमें ओफियाफैगस कलिंगा, ओफियाफैगस हन्ना, ओफियाफैगस बंगारस, ओफियाफैगस साल्वाटाना शामिल है.
Credit: Pixabay
कोबरा नागा प्रजाति से आते हैं, जबकि किंग कोबरा ओफियाफैगस प्रजाति से आते हैं. किंग कोबरा को ज्यादा खतरनाक माना जाता है.
Credit: Pixabay
कोबरा खेती के साथ इंसानों की आबादी में पाए जाते हैं. किंग कोबरा ऊंचाई, कम आबादी, घने जंगल में पाए जाते हैं.
Credit: Pixabay
कोबरा अंडों की रक्षा करता है, लेकिन उन्हें घोसले में नहीं डालता है. किंग कोबरा अंडों के लिए घोसला बनाता है.
Credit: Pixabay
कोबरा छोटे जानवर जैसे मेंढक आदि खाते हैं और किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाते हैं.
Credit: Pixabay